Friday, November 22, 2024

        विधानसभा कटघोरा तथा पाली तानाखार क्षेत्र में 85 प्लस तथा दिव्यांग व अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं की होम वोटिंग के अधिकारी- कर्मचारी रवाना

        Must read

        कोरबा। आज 28 अप्रेल को विधानसभा कटघोरा तथा पाली-तानाखार क्षेत्र में 85प्लस तथा दिव्यांग व अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं की होम वोटिंग कराई जाएगी। इसके लिए अधिकारियों- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। होम वोटिंग की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी व अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं।

        होम वोटिंग से पूर्व मतदान दल के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कराने के निर्देश दिए गए हैं। गठित दल द्वारा चिन्हित मतदाताओं के घर पहुंचकर पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के तहत मतदान की कार्यवाही संपन्न कराएंगे। इस दौरान मत की गोपनीयता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी करायी जाएगी। यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी की मतदाता निर्भीक होकर स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान कर सके। प्राप्त मतों को सुरक्षा के बीच सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा।

        इसी कड़ी में आज सुबह होम वोटिंग के लिए मतदान दल रवाना हुए।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article