Saturday, October 12, 2024

        धूमधाम से निकली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, भक्तों ने खींचा रथ…

        Must read

        कोरबा,हरदीबाजार । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम बोईदा गुड़ी चौक में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। पंडित संतोष तिवारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया।रथयात्रा गुड़ी चौक होते हुए आनंदनगर पुरे ग्राम में भक्तों ने रथ को खींचते हुए रथयात्रा निकली गई। यहां काफ़ी संख्या में लोगों ने पूजा अर्चना की । रथयात्रा के दौरान बाजार में कई तरह के दुकानें भी सजी रहीं।  उतरदा,लोटनापारा,सिरली,मुरली,सराईपाली सहित बाहर से काफी संख्या में आए लोगों ने यहां जमकर खरीदारी की । इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत,गिलाम पटेल, चित्रपाल श्रीवास, राजकुमार मरावी,बीरसिंह कंवर,खेलन पटेल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article