कोरबा 14 मार्च 2024/ जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित कटघोरा समिति द्वारा नीलाम हाल कसनिया में कोदो प्रसंस्करण के संबंध में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान वनधन विकास केन्द्र मानिकपुर के बचत शाख महिला स्व सहायता समूह भरुवामुड़ा ( मानिकपुर ) प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति बिंझरा के अन्तर्गत आने वाली 02 महिला स्व सहायता समूह तथा सुतर्रा का 01 महिला स्व सहायता समूह इंटर्न, प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति पसान, पिपरिया, जटगा, अमलीकुड़ा, सिरमिना, कटघोरा, बिंझरा सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यशाला में वनमंडल अधिकारी कटघोरा वनमंडल कटघोरा कुमार निशांत द्वारा उपस्थित लोगों को कोदो की खेती करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोदो की खेती हेतु अधिक खाद की आवश्यकता नही होती। साथ ही कोदो भर्री जमीन में होता है जिसको पानी की आवश्यकता कम होती है । इस प्रकार धान की फसल से कम लागत पर कोदो की खेती किया जा सकता है। कार्यशाला में प्रति एकड़ प्रति किसान से 3.5 क्विंटल कोदो संग्रहण स्तर पर महिला समूह द्वारा क्रय आदि जानकारी दी गई। साथ प्रसंस्करण केन्द्र पर कार्यरत महिलाओं को भी प्रसंस्करण हेतु प्राप्त कोदो को प्रसंस्करण करके पुनः बोरा भरती कर मुख्य गोदाम बिलासपुर तक भेजने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया ।वनमंडलाधिकारी कटघोरा द्वारा पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के अन्तर्गत आदिवासी किसानों को कोदो की फसल आगामी खरीफ फसल में अधिक से अधिक रकबा में कोदो फसल लगाने के लिये प्रचार प्रसार हेतु निर्देश दिया गया। 31 मार्च 2024 तक इच्छुक कृषकों का पंजीयन प्रबंधक लघु वनोपज सहकारी समिति के द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये जिसके उपरांत सामाग्री कृषि विभाग से उपलब्ध हो सकेगा ।
कृषि विज्ञान केन्द्र कोरबा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एस.के. उपाध्याय एवं वैज्ञानिक कंवर द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया तथा उप प्रबंध संचालक, जिला यूनियन कटघोरा द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया ।