कोरबा:–आद्योगिक ऊर्जानगरी कोरबा में क्रिकेट खुमार साल के बारह महीने छाया रहता है।यही वजह है कि ऊर्जा धानी के मैदानों में पसीना बहाकर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी निखर कर सामने आए जिन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का परचम लहराया।
जिसमे शुर्खिया बटौरने वाली प्रदेश की प्रख्यात ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (के.पी.एल)कोरबा प्रीमियर लीग का सहयोग काफी हद तक रहा है।
ऐसे में विलुप्त होते ड्यूज बॉल क्रिकेट को पुनः जीवित करने के उद्देश्य से आयोजक कोरबा क्रिकेट संघ द्वारा लीजेंड कप ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शीघ्र ही आयोजित किया जा रहा है।
जहां पहली बार जिले में ड्यूज बाल क्रिकेट में सिर्फ वरिष्ठ खिलाड़ियों को खेलते देखा जा सकता है।
प्रतियोगिता में कोरबा जिले के 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते है।जिसके लिए आवश्यक पंजीयन की प्रक्रिया भी रखी गई है।
ऐसे में जो भी इच्छुक खिलाड़ी है वे ऑनलाइन साईट http://korbacricketsangh.com/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी सरल व आसान है इसे किसी भी एंड्रॉयड या आई फोन के माध्यम से भरा जा सकता है।प्रतियोगिता में न्यूनतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है।
प्रतियोगिता लीग मैचों के आधार पर संपन्न होगी,वही आइकॉन प्लेयर्स का चयन आयोजन समिति करेगी जहा आइकॉन प्लेयर्स को लॉटरी के माध्यम से टीम के अन्य खिलाड़ियों को चुनने का अवसर मिलेगा।प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कोरबा क्रिकेट संघ के पदाधिकारी नीरज शर्मा,मेहुल फड़तरे,रविंद्र पटेल, एस ऐंगल राव,असीम रहमान से ली जा सकती है।प्रतियोगिता का आरंभ मई महीने के पहले सप्ताह से किया जाएगा।