Thursday, November 21, 2024

        एनटीपीसी मानसरोवर खेल परिसर में कुछ ऐसा हुआ धमाल की मुख्य महाप्रबंधक पी एम जेना भी खुद को रोक न सके

        Must read

        कोरबा :- एनटीपीसी कोरबा परियोजना के स्थापना दिवस के अवसर पर मानसरोवर खेल परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा आयोजित किया गया।जिसमे देश के जानेमाने सिंगर द्वय सारेगामा फेम देबोजित साहा एवं नीलांजना राय ने अपने सुमधुर आवाज में गीत संगीत की प्रस्तुति देते हुए ऐसा समां बांधा की दर्शकों के साथ साथ एनटीपीसी कोरबा के मुख्य महाप्रबंधक पी.एम.जेना भी खुद को रोक न सके और सिंगर देबोजीत साहा के साथ झूमते हुए कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।


        बता दें कि एनटीपीसी कोरबा प्रबंधन द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर और भी अनेकों कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा चुका है।इसी कड़ी में 3 नवंबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।जिसमे सारेगामा के फेम देबोजीत साहा और निलांजना राय के अलावा मशहूर कॉमेडियन ख्याली ने दर्शकों के सामने एक से बढ़ कर एक ऐसा कॉमेडी प्रस्तुत किया जिसमे दर्शक हंसते हंसते लोट पोट हो गए और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

        सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के संबंध में एजीएम अनूप मिश्रा ने क्या कहा देखें वीडियो…..

        ऊर्जाधानी कोरबा देबोजित साहा को कैसा लगा सुने उन्हीं से

        कोरबा के जनता से कितना प्यार मिला बता रहीं हैं नीलांजना राय

        आत्मकथा को कॉमेडी के रूप में कैसे प्रस्तुत करते हैं सुनें कॉमेडियन ख्याली के जुबानी

        देर रात तक चली इस सांस्कृतिक संध्या का मंच संचालन कुछ खट्टी कुछ मीठी अंदाज में नेहा ने जिस तरह से किया उनका भी चहूं और तारीफ हो रही है,नेहा की भी कोरबा के जनता के प्रति क्या कहना है देखें वीडियो।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article