Saturday, April 19, 2025

        धारदार हथियार लहराकर आने जाने वालों को भयभीत करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

        Must read

          आरोपी के कब्जे से 1 नग धारदार चाकू किया गया जप्त

          बिलासपुर।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा जिले में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना सरकंडा क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है। दिनांक 13.06.2024 को टाउन भ्रमण दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ईमलीभाठा बंधवापारा में एक व्यक्ति धारदार चाकू रखा है और आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर नीरज चंद्राकर एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन में उप निरीक्षक कृष्णा साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। मौके पर रेड कार्यवाही कर आरोपी लक्ष्मण वंशकार को घेराबंदी कर तत्काल पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article