Sunday, February 16, 2025

          मिठाई दुकान से सैंपल लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने भेजा जांच लेबोरेटरी

          Must read

          गणेश उत्सव को देखते हुए की गई जांच

          कोरबा 10 सितम्बर 2024।कलेक्टर  अजीत वसंत द्वारा जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को मिठाई में मिलावट की जांच करने तथा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में गणेष उत्सव को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विगत दिवस कोरबा के बीकानेर स्वीट्स हरियाणा से बूंदी लड्डू, कटघोरा के पटेल स्वीट्स एंड नाश्ता सेंटर से बेसन के लड्डू एवं दर्री स्थित सात्विक डेली नीड्स से बूंदी का सैंपल लेकर रायपुर स्थित स्टेट फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी भेजा गया है। जिसमे जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article