Saturday, July 27, 2024

    जिला पंचायत की टीम के सामने नहीं टिक पाई उद्यानिकी विभाग की टीम ,जिला पंचायत की टीम 59 रन से हुई विजयी

    Must read

    उद्यानिकी विभाग की टीम 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 99 रन पर हुई ऑल आउट

    कोरबा :- कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2023 के दूसरे दिन बुधवार को जिला पंचायत एवं उद्यानिकी विभाग के बीच मैच हुआ।

    उद्यानिकी विभाग की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लेते हुए जिला पंचायत की टीम को पहले बल्लेबाजी करने आमंत्रित किया। जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर की कप्तानी में उतरी जिला पंचायत की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाया। अमित सोनी की कप्तानी में उक्त लक्ष्य का पीछा करते हुए उद्यानिकी विभाग की टीम 99 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह जिला पंचायत की टीम ने 59 रन से मैच जीत गई।

    प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए मंजय


    जिला पंचायत एवं उद्यानिकी विभाग के बीच हुए मैच के दौरान जिला पंचायत की टीम से मंजय ने 75 रन बनाया इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और एक चौका लगाया इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

    गुरुवार को महापौर-11एवं सीएसईबी पश्चिम के बीच मुकाबला


    प्रतियोगिता के तीसरे दिन कल गुरुवार दिनांक 16 फरवरी को महापौर 11 एवं सीएसईबी पश्चिम के बीच क्रिकेट का मुकाबला होगा।

    अतिथियों ने की आयोजन की सराहना


    प्रतियोगिता के दूसरे दिन अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार द्वय विश्वनाथ केडिया एवं विजय खेत्रपाल, पुरानी बस्ती वार्ड के पार्षद धरम निर्मले उपस्थित हुए। जिनका स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सचिव दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, कार्यकरिणी सदस्य मनोज यादव समेत प्रेस क्लब के अन्य सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेट करके किया। अतिथियों ने अपने उद्वोधन में प्रेस क्लब द्वारा प्रति वर्ष वरिष्ठ पत्रकार स्व. केशव लाल मेहता जी की स्मृति में आयोजित किए जा रहे आयोजन की सराहना की।

        More articles

        Latest article