Saturday, July 27, 2024

    सुपोषण हेतु परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर का ग्राम अंडीकछार हुआ आयोजन

    Must read

    सुपोषण हेतु परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर का ग्राम अंडीकछार में हुआ आयोजन

    कोरबा/हरदीबाजार:- दीपक शर्मा, हरदीबाजार परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडीकछार में महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश जायसवाल सभापति जनपद पंचायत पाली प्रमुख रूप से शामिल हुए, उक्त आयोजन में आयोजन ग्राम पंचायत अंडिकछार, रेंकी, चोढ़ारानी, नोनबिर्रा,रतिजा के कार्यकर्ता एवं सहायिका के साथ साथ गर्भवती बहने शिशुवती माताएं सहित ग्रामीण महिला उपस्थित रही,उक्त आयोजन को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्री पटेल ने कहा कि महिलाओं को गर्भ के समय अपने सेहद के साथ साथ बच्चो का भी ध्यान रखना चाहिए जिससे स्वस्थ जच्चा बच्चा हो और समाज में स्वस्थ बच्चा ही देश के भाग्य विधाता है इसलिए इसकी जवाबदारी शासन के साथ साथ हम सबकी भी है,पाली जनपद के सभापति मुकेश जायसवाल ने कहा कि शासन की महिला बाल विकास विभाग की बड़ी जवाब दारी है कि एक भी बच्चा कुपोषित नहीं होना चाहिए, गर्भवती माता को सही समय में अपना वजन कराते रहना चाहिए और हरी भरी सब्जी के साथ साथ दाल का पानी गर्म भोजन ग्रहण करना चाहिए, समय समय पर हॉस्पिटल जाकर चेक कराना चाहिए जिससे प्रसव के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो, पोषण हेतु घर में ही हरी सब्जी भाजी पपीता केला का सब्जी सहजता के साथ उपलब्ध हो जाती है जिसका सेवन करना चाहिए,ग्राम के उपसरपंच राजकुमार रात्रे ने सभी विभाग के कर्मचारी का आभार व्यक्त किया, इस कार्यक्रम में चोड़ा एवं रामपुर सेक्टर के सुपरवाइजर श्रीमती सपना मैडम एवं लकड़ा मैडम की उपस्थिति रही इनके द्वारा सभी गर्भवती माताओं को गोद भराई एवं शिशुवती महिलाओं के बच्चो का अन्नप्राशन किया गया एवं अतिथि के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ता सहायिका को इनाम के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया,इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के सीआरसी जयप्रकाश सूर्यवंशी ,सिन्हा सर , रमेश मरावी सर के साथ साथ सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

        More articles

        Latest article