मान्यता के लिए यूनियन का चुनाव कल,जीत को लेकर इंटक नेता ने कही ये बातें
कोरबा:- एनटीपीसी कोरबा में मान्यता के लिए यूनियन का चुनाव कल यानी 12 अक्टूबर को होना है।ऐसे में इंटक एवं बीएमएस अपने अपने वर्चस्व की लड़ाई में आमने सामने हैं।ऐसे में इंटक के यूनियन के महासचिव एन के तिवारी ने बीएमएस के तीन वर्ष को असफल बताते हुए कहा कि बीएमएस के पिछले तीन वर्ष में कर्मचारियों का किसी भी प्रकार का हित कार्य करने का प्रयास नहीं किया।साथ ही अस्पताल,आवासीय परिसर के सड़कों पर भी ध्यान नहीं दिया।अस्पताल महज प्राथमिक चिकित्सालय बन कर रह गया है और आवासीय परिसर का सड़क का इतनी दुर्दशा हो गया है की डीपीएस,केंद्रीय विद्यालय सहित अनेक विद्यालय में जाने विद्यार्थियों के साथ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।जिसे कर्मचारियों को ध्यान आकर्षित कराते हुए इंटक की उपलब्धियों को बताया।
उन्होंने कहा इंटक यूनियन के कार्यकाल में कर्मियों के वेतन समझौता, 2016 डीटी बैच पे फिक्सेशन ,लैपटॉप फर्नीचर बायबैक पदोन्नाति, एक्सग्रेसिया समेत कई मुद्दे पर प्रबंधन से चर्चा कर कर्मचारियों को लाभ दिलाया।साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी इंटक यूनियन के प्रत्येक सदस्यों ने अनेक कर्मचारियों के हित में अनेक कार्य किया।
इस वजह से उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास भी है कि कर्मचारी इस बार भारी मतों में इंटक को अपना बहुमूल्य मतदान कर विजयी बनाएंगे।
इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष के पी चंद्रवंशी ने बताया कि कल यानी 12 अक्टूबर को यूनियन का चुनाव सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा।जिसमें लगभग 303 मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे।रात्रि 8:00 बजे तक चुनाव अधिकारियों द्वारा परिणाम घोषणा कर दिया जायेगा।उन्होंने इंटक द्वारा जारी प्रतिज्ञा पत्र में कर्मचारियों को अक्षरतः पालन करने का भरोसा दिलाया।उन्होंने कहा कि 303 मतदाताओं में 200 से भी अधिक मतदाता इंटक को अपना मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाएंगे।