Friday, September 20, 2024

        गाली गलौज मारपीट कर चाकू दिखाकर डराने धमकाने अपचारी बालक चढ़ा तारबहार पुलिस के हत्थे

        Must read

        मौके पर पुलिस बल ने घेराबंदी कर पकड़ा

        बालक के विरूद्ध पूर्व में भी है मामले दर्ज

        अपचारी बालक को भेजा गया बाल संप्रेषण गृह

        बिलासपुर। दिनांक 16.07.2024 को तारबाहर चौक में लस्सी का दुकान चलाने वाला प्रार्थी शेख समीर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 16.07.2024 के रात्रि 09.30 बजे अपने दुकान को बंद कर अपने घर जा रहा था कि शीतला मंदिर के सामने पहुचा था उसी समय एफसीआई गोदाम के पास रहने वाला एक लड़का इससे शराब पीने के लिये पैसा मांगा नहीं देने पर गाली गलौज कर मारपीट करने लगा एवं जान से मारने कि धमकी देने लगा कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर उक्त सूचना पर तत्काल थाना तारबाहर पुलिस टीम हमराह स्टाफ के तत्काल मौके पर पहुचकर विधी से संघर्षरत् बालक को विधिवत अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। तथा उक्त बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।

        संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि गणेश राम महिलांगे आर.मुरली भार्गव का विशेष योगदान रहा।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article