Wednesday, September 11, 2024

        नाबालिग बालक भटकता हुआ मिला, कोतवाली पुलिस ने सुरक्षित माता-पिता को सौंपा

        Must read

        रायगढ़। कल संध्याकालीन पैदल गश्त के दौरान थाना सिटी की पुलिस को केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास एक नाबालिग बालक मिला।  पुलिस स्टाफ ने उसे सुरक्षित थाने लाकर पूछताछ की, जिससे पता चला कि वह बालक चरखापारा, चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ का निवासी है।

        किशोर ने बताया कि वह बिना किसी को सूचित किए बंबई, महाराष्ट्र में काम करने के लिए निकला था।  थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने तुरंत बालक के पिता को सूचना दी और बताया कि उनका पुत्र बिना बताए घर से निकल गया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने बालक को आशियाना सेंटर में रखा।
        अगले दिन यानि की आज 24 अगस्त 2024 को, बालक को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से कोतवाली पुलिस ने एक संभावित संकट को टाल दिया और बालक को सुरक्षित घर पहुँचाया।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article