Saturday, September 14, 2024

        कोरबा पुलिस के द्वारा कुल 09 लावारिस वाहनों को वाहन स्वामी को सुपुर्द किया

        Must read

        कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/चौकी के द्वारा विशेष अभियान चलाकर थाना/चौकी में खड़े लावारिस वाहनो की जांच कर उसका निराकरण किया जा रहा है।

        इस अभियान के तहत थाना/चौकी क्षेत्र जैसे बाज़ार, बस स्टैंड आदि में लावारिस हालत में मिले वाहन जो काफी समय से थाना में खड़े हैं उनकी जांच कर आरटीओ से वाहन स्वामी की जानकारी लेकर उनके वाहन स्वामी को संपर्क कर उनको सुपुर्दनामे में दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

        इसके तहत अभी तक ज़िला में थाना दीपका के द्वारा 03 वाहन, कूसमुंडा से 02 वाहन, लेमरु से 02 और मोरगा से 02 वाहन कुल 09 वाहन सुपुर्दनामा में वाहन स्वामी को दी गई है।

        कोरबा पुलिस के द्वारा अपील की जा रही है सभी थाना / चौकी में लावारिस वाहनों की सूची उपलब्ध है तो जिस भी वाहन स्वामी की गाड़ी थाने/ चौकी में गुम हुई हो वो संबंधित थाने में संपर्क कर सूची देख सकते है और दस्तावेज प्रस्तुत कर उसे सुपुर्दनामे में ले सकते है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article