आगरा,12 अप्रैल। यूपी के आगरा जिले के परिवार परामर्श केंद्र से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक पत्नी ने पति को टीवी पर सीरियल ना देखने देने पर उसे बेलन से कूट दिया। पति आईपीएल मैच देख रहा था। पत्नी को नाटक देखना था। रिमोट को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस के पास आ गया। इसके बाद पति और पत्नी की काउंसिंग की गई। इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र में समझौता कराया गया। आगरा निवासी युवती की शादी दो साल पहले सादाबाद (हाथरस) निवासी युवक से हुई थी। पति नोएडा में नौकरी करता है। पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत की थी। आरोप लगाया कि आईपीएल शुरू होते ही पति नौकरी से छुट्टी ले लेता है। घर आ जाता है। टीवी से चिपक जाता है। किसी दूसरे को टीवी नहीं देखने देता। वह भी टीवी सीरियल देखती है। आईपीएल के कारण उसके कई नाटक छूट गए। अपनी मर्जी का चैनल देखने के लिए रिमोट लिया तो पति से विवाद हो गया। पत्नी ने मारपीट का भी आरोप लगाया। विवाद के बाद महिला अपने मायके चली गई। इसके पुलिस में शिकायत की। इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। पति और पत्नी को काउंसिंग की गई। काउंसलर के काफी समझाने के बाद पति और पत्नी शांत हुए। दोनों समझौता हुआ। दोनों शर्तों पर मान गए है। काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि रविवार को दोनों पक्ष केंद्र में बुलाए गए। दोनों की बात सुनी गई। इस शर्त पर समझौता हुआ कि सीरियल के समय पति आईपीएल मैच नहीं देखेगा।
एक पत्नी ने पति को टीवी पर सीरियल ना देखने देने पर उसे बेलन से कूट दिया
Must read
- Advertisement -