Friday, April 25, 2025

        स्टेडियम बायपास रोड किनारे अतिक्रमण पर कार्यवाही हुई शुरू…

        Must read


          कोरबा । अंचल के सीएसईबी चौक से तुलसीनगर तक बने बायपास स्टेडियम बायपास रोड किनारे वर्षों से अतिक्रमण है। सड़क के दोनों ओर जहां ठेले-गुमटी लगे हुए हैं तो वहां मरम्मत के नाम पर बेतरतीब ढंग से भारी वाहनों को पार्किंग करके छोड़ दिया जाता है। कंडम मशीनों को भी सड़क किनारे डंप कर दिया जाता है। अतिक्रमण की वजह से बायपास रोड संकरा होकर रह जाता है, इस कारण शहर में नो एंट्री खुलने के समय बायपास रोड पर जाम लग जाता है। राहगीरों को आवाजाही में परेशानी होती है।
          लंबे समय बाद नगर निगम आयुक्त अशुतोष पांडेय ने स्टेडियम बायपास रोड पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश अतिक्रमण अमले को दिया। जिसके तहत नगर निगम के राजस्व अधिकारी प्रिंस व यातायात पुलिस के एएसआई मनोज राठौर के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने बायपास रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की। ठेले-गुमटी हटवाने के साथ ही अतिक्रमण हटाने के नोटिस चस्पा किए गए। आने वाले दिनों में नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर संयुक्त टीम जब्ती की कार्यवाही करेगी।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article