रायगढ़ । कल शाम चौकी खरसिया पुलिस स्टाफ को टाऊन पेट्रालिंग दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर अजय केंवट निवासी खंतीपार के घर शराब रेड कार्रवाई किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि अजय केंवट अपने घर खंतीपार खरसिया में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। पुलिस पेट्रालिंग गवाहों के साथ मौके पर जाकर दबिश दी गई। मौके पर अजय केंवट के घर के सामने महुआ शराब बिक्री के लिए रखी पाई गई। अजय केंवट के कब्जे से प्लास्टिक की बोतल में लगभग 08 लीटर महुआ शराब (₹1600) बरामद की गई है जिसे आरोपी बिक्री के लिए रखना बताया । चौकी खरसिया में आरोपी अजय केंवट, उम्र 20 वर्ष, निवासी खंतीपार, वार्ड क्रमांक 10, खरसिया पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्रवाई किया गया है ।
नगर पेट्रोलिंग दौरान महुआ शराब के अवैध विक्रय पर कार्रवाई : आरोपी गिरफ्तार
- Advertisement -