Saturday, September 14, 2024

        अदिति पटेल बनी सी.ए., शुभचिंतकों की लगातार मिल रही बधाईयॉं

        Must read

        कोरबा 15 जुलाई 2024।नगर पालिक निगम कोरबा में पदस्थ सहायक अभियंता  लीलाधर पटेल की सुपुत्री कु.अदिति पटेल वर्ष 2024 की सी.ए. की परीक्षा सम्मानजनक अंकों के साथ उत्तीर्ण कर चार्टर्ड अकांउटेड बनी है, कु. अदिति की इस सफलता पर नगर निगम कोरबा के सहायक अभियंता लीलाधर पटेल के सहकर्मी, अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई दी हैं तथा कु.अदिति के उज्जवल व स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
        श्री लीलाधर पटेल एवं श्रीमती सीमा पटेल की सुपुत्री कु.अदिति पटेल शुरू से ही मेधावी छात्र रही हैं, उन्होने 83 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात सी.ए. बनने का लक्ष्य निर्धारित किया, रायपुर के निजी कालेज से बी.कॉम, एम.कॉम की पढाई करने के साथ-साथ उन्होने सी.ए. की तैयारी की तथा वर्ष 2024 की सम्पन्न सी.ए. की परीक्षा में सफलता हासिल किया। कु.अदिति पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों एवं माता-पिता को दिया है, उनकी इस उलब्धता पर उनके पिता श्री लीलाधर पटेल के सहकर्मी अभियंताओं, निगम के अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ अखिल भारतीय अघरिया समाज कोरबा के सदस्यों, मित्रों व शुभचिंतकों ने बधाईयॉं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article