Thursday, October 3, 2024

        झपटमारी करने वाले 02 आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

        Must read

        आरोपियों द्वारा देशी शराब दुकान के चखना दुकान के गल्ले से 15,000/ रूपए झपट्टा मारकर हो गया था फरार


         आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 15,000/ रूपए एवं घटना में प्रयुक्त बलेनो वाहन क्रमांक CG11 AP 5440  बरामद

        जांजगीर -चांपा। प्रार्थी बसंत यादव निवासी ग्राम तरौद स्थित देशी शराब दुकान के चखना दुकान में काम करता है जो घटना दिनांक समय को दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के साथ अश्लील गाली गलौज कर उनमें से एक व्यक्ति द्वारा चखना दुकान के गल्ले में हाथ से झपट्टा मारकर नगदी रकम करीबन 15,000/ रूपये को निकाल लिया और पैसे को लेकर वे दोनो अज्ञात व्यक्ति अपने कार वाहन मारूती बलेनो नीला कलर से भाग गये की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक अप. क्र.  418/2024  धारा- 296, 304(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

        झपटमारी की घटना को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अकलतरा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों की  पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी का अवलोकन एवं साक्ष्यों के अनुसार दोनो अज्ञात आरोपियों की पहचान अमन शर्मा एवं आनंद सिंह दोनो निवासी ग्राम अमोरा थाना मुलमुला का होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं  SDOP जांजगीर प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठीत कर  आरोपी अमन शर्मा एवं आनंद सिंह को पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके व कडाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर करते अपने अपने मेमोरेण्डम कथन मे दिनांक घटना समय को ग्राम तरौद स्थित देशी शराब दुकान के चखना दुकान से 15,000 रूपए झपट्टा मारकर ले जाना अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 08.09.2024 को रिमांड पर भेजा गया है।

        उक्त कार्यवाही में थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, म.प्र.आर. अनिता पाटले, आरक्षक शेषनारायण साहू, सैनिक गजेन्द्र पाटले का योगदान रहा।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article