जांजगीर – चांपा। प्रार्थी चन्द्रिका प्रसाद कश्यप निवासी वार्ड नंबर 07 चोरभट्ठी किरारी थाना अकलतरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 20.08.2024 को रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गेट के ताला को तोड़ कर घर अंदर घुसकर लेडिस सायकल, ट्रेक्टर का हीच एंव नागर एडजेस्टर जुमला किमती 6500/ रूपये को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 393/2024 धारा 303(a), 331(4) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
विवेचना दौरान संदेहियो से पूछताछ के दौरान मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम किरारी के राजकुमार उर्फ राजेन्द्र साहू को रात में घटना स्थल के आस-पास घुमते देखा गया था कि संदेह पर आरोपी राजकुमार उर्फ राजेन्द्र साहू को हिरासत में लेकर कड़ाई एंव वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया जिन्होने अपने मेमोरेण्डम कथन मे बताया कि दिनांक 21.08.2024 के रात्रि करीबन 2.00 बजे नहर तरफ जा रहा था, सुन सान देखकर उसके गेट के ताला को पेचकस से तोडकर अंदर घुसकर उसके घर मे रखे लेडिस सायकल एंव ट्रेक्टर का हीच ट्रेक्टर का नागर का एडजेस्टर राड को चोरी करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार दिनांक 24.08.24 को कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरी. बी.एल. कोसरिया, सउनि बी.पी.खांडेकर, आरक्षक विनोद राठौर, अजीत सिंह राज का सराहनीय योगदान रहा।