Monday, July 14, 2025

        हितग्राही 31 मार्च 2025 तक करा सकते है ई-केवाईसी

        Must read

          एमसीबी/13 फरवरी 2025/ कार्यालय संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय के द्वारा “एक राष्ट्र एक राशनकार्ड“ योजनांतर्गत जिले के सभी हितग्राहियों का eKYC 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है। वर्तमान में जिले में 361120 हितग्राहियों में 296618 हितग्राहियों का eKYC की कार्यवाही पूर्ण की गयी है, एवं 77737 हितग्राहियों का eKYC की कार्यवाही किया जाना शेष है। अतः जिले के समस्त राशनकार्ड हितग्राहियों का eKYC 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। आपके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article