रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के कुशल मार्गदर्शन में कोडेन सीरप तस्कर एवं चाकूधारीयों पर किया गया प्रहार
रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर थाना रतनपुर एवं थाना कोटा द्वारा लगातार सूचना संकलन व मुखबिर सुचना के आधार पर रतनपुर के आदतन एवं शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
आरोपियों के कब्जे से 16 कोडेन सीरप, 03 नग चाकू , 01 बाईक एवं 6 नग मोबाईल किया गया जप्त
नाम गिरफ्तार आरोपी आर्म्स एक्ट
- ओमप्रकाश खरे पिता मथुरा प्रसाद उम्र 23 वर्ष,
- छोटू साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 23 वर्ष,
- चेतन ध्रुव पिता विनोद ध्रुव उम्र 21 वर्ष सभी निवासी सेमरा भरारी थाना रतनपुर।
बरामद संपत्ति:- 03 नग बटनदार चाकू, 03 नग मोबाईल
नाम गिरफ्तार आरोपी :- नारकोटिक एक्ट
- वैभव सोनी, पिता- अजय सोनी, उम्र – 20 वर्ष, सोनारपारा रतनपुर,
02.कौशल बघेल पिता टीकाराम उम्र 36 वर्ष निवासी रेस्ट हाउस के पास रतनपुर थाना रतनपुर।सहित एक अपचारी बालक
बरामद सम्पत्ति
16 नग कोडिन फास्फेट सीरप कीमती 2720 रूपये, 03 नग मोबाईल
बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) द्वारा लगातार आदतन एवं हथियारबंद अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा नुपूर उपाध्याय द्वारा थाना रतनपुर एवं कोटा की टीम को उक्त निर्देश के संबंध में तस्दीक एवं कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। टीम द्वारा लगातार रतनपुर एवं आसपास के क्षेत्र में नजर रखी गई थी। दिनाँक 24/08/2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि कौशल बघेल अपने साथियों के साथ नाइट्रा/गांजा /कोडेन सीरप तालापारा बिलासपुर से लेकर आया है और बेचने की फिराक में है। सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक से आदेश प्राप्त कर थाना रतनपुर और कोटा की संयुक्त टीम ने सभी आरोपियों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया । तथा दिनाँक 24/08/2024 को ही मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सेमरा(भरारी) में कुछ असामजिक तत्वों के द्वारा हाथ में चाकू लेकर रास्ते में आने जाने वाले लोगों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहे हैं कि सूचना पर थाना से टीम रवाना कर ग्राम सेमरा (भरारी) में तीन बदमाशों को घेराबंदी कर बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। कार्यवाही बाद सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है।