Monday, February 10, 2025

          कलेक्टर श्री भोसकर की संवेदनशील पहल पर जिले में होंगे रक्तदान शिविर

          Must read

          पहला शिविर 21 नवम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नवीन कम्पोजिट भवन में

          जनकल्याण की दिशा में अपना योगदान देने कलेक्टर ने की रक्तदान की अपील

          सरगुजा।कलेक्टर विलास भोस्कर द्वारा गत मंगलवार को आयोजित समयसीमा की बैठक में जिले में रक्तदान शिविर किए जाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने पत्र जारी कर कहा है कि राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय, अम्बिकापुर में सम्पूर्ण सरगुजा संभाग के अन्तर्गत गंभीर स्थिति अथवा विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीज आते हैं जिन्हें जीवन रक्षक के रूप में ब्लड सेन्टर से ही निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। ब्लड सेन्टर में आवश्यक रक्त की उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना जरूरी है।
          कलेक्टर श्री भोस्कर की संवेदनशील पहल पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने के रोस्टर के अनुसार 21 नवम्बर 2024 को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नवीन कम्पोजिट भवन (एनेक्स बिल्डिंग) में पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी तरह 23 नवम्बर को नगर सेना अम्बिकापुर, 26 नवम्बर को विकासखण्ड बतौली, 27 नवम्बर को विकासखण्ड अम्बिकापुर, 28 नवम्बर को विकासखण्ड मैनपाट, 02 दिसम्बर को पी.जी. कॉलेज अम्बिकापुर, 04 दिसम्बर को कार्यालय नगर निगम अम्बिकापुर, 06 दिसम्बर को विकासखण्ड लुण्ड्रा, 07 दिसम्बर को श्री सांई बाबा आदर्श महाविद्यालय, 09 दिसम्बर को जनपद पंचायत उदयपुर, 12 दिसम्बर को हॉली क्रास महाविद्यालय, और मंजूषा एकेडमी अम्बिकापुर, 13 दिसम्बर को लाईवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी तरह 05 जनवरी 2025 को सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर एवं 12 जनवरी 2025 को पॉलीटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
          कलेक्टर श्री भोसकर ने संबंधित अधिकारियों को उक्त तिथियों पर शिविर अनुसार अपने अधीनस्थ अधिकारी- कर्मचारी, छात्र, स्वेच्छिक रक्तदाता समूह के व्यक्तियों को उनकी स्वेच्छा से रक्त दान कराने हेतु निर्देशित किया है जिससे आदिवासी बहुल जनमानस को आपात काल में रक्त की आपूर्ति चिकित्सालय के माध्यम से की जा सके।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article