Thursday, December 5, 2024

        रैली के साथ रायपुर लोकसभा से बृजमोहन अग्रवाल ने भरा पर्चा

        Must read

        रायपुर प्रदेश के शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ सुनील सोनी और विधायक मोती लाल साहू भी मौजूद रहे।

        भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय एकात्मक परिसर से महती रैली के साथ अपना नामांकन जमा किया। उल्लेखनीय है कि पिछले आठ लोकसभा चुनावों से रायपुर संसदीय क्षेत्र भाजपा का अभेद्य गढ़ रहा है और इसमें मंत्री व भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल का चुनावी प्रबंधन व रणनीतिक कौशल हर बार प्रमाणित हुआ है। अग्रवाल स्वयं अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से लेकर छत्तीसगढ़ विधानस‌भा के हर चुनाव में रायपुर (पहले शहर और अब दक्षिण) विधानसभा से सम्मानजनक लीड लेकर चुनाव जीतते रहे हैं।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article