Thursday, March 27, 2025

            छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वोटर टर्नआउट बढ़ाने सभी जिले के कलेक्टरों की ली बैठक

            Must read

            मतदान दिवस पर बूथ में वोट देने आए लोगों की मदद करेंगे एनएसएस के वॉलंटियर

            रायपुर,सरगुजा।छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मंगलवार को आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सम्बन्ध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर दूसरे और तीसरे चरण के मतदान वाले जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलों में वोटर टर्नआउट बढ़ाने हेतु जारी गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के आवश्यक मूलभूत सुविधा जैसे पेयजल, शौचालय, रैम्प, छायादार शेड आदि सुनिश्चित कर लें। मतदान दिवस पर सभी मतदान केन्द्रों में बेहतर व्यवस्था रखें, जिससे लोगों का अनुभव अच्छा हो। बीएलओ के माध्यम से वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण की मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन अधिकारी अपने एआरओ, ईआरओ वार करें। बैठक में कंगाले ने आदर्श मतदान केंद्रों में भी समुचित व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने के साथ ही अन्य बिदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

            कंगाले ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान सरगुजा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर ने बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लगातार स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन 2019 में जिले में मतदान प्रतिशत 71.49 था, मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अब तक की गई तैयारियों एवं प्रस्तावित कार्ययोजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सहायता के लिए एनएसएस, एनसीसी एवं स्काउट गाइड के वॉलंटियर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी। जो मतदान केंद्र में आने वाले मतदाताओं की मदद करेंगे। वहीं जिले में जारी उत्कर्ष कक्षाओं में भी विद्यार्थियों को मतदान की जानकारी दी जा रही है, ताकि वे अपने परिजनों को जागरूक कर सकें। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं सार्वजनिक स्थलों में मतदान दिवस की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। घर आजा संगी कार्यक्रम के तहत पलायन कर चुके श्रमिकों से भी संपर्क कर वोट देने अपने गांव आने की अपील की जा रही है।
            कलेक्टर भोस्कर ने मतदान केन्द्रों में की गई व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में प्राथमिकता के साथ विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं का शत-प्रतिशत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन भी पूर्ण कराया गया है। जिला कलेक्टरेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित वीसी में जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article