Saturday, December 14, 2024

        छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन द्वारा मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन संपन्न

        Must read

        मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर किया सम्मान

        कोरबा/हरदीबाजार।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा नोडल केंद्र बोईदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा में मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन सोमवार को किया गया।

        कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत सरस्वती वंदना स्वागत गीत से प्रारंभ हुआ । अतिथियों का तिलक लगाकर फूलमाला पहनाकर श्रीफल भेंटकर कर स्वागत किया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे के नेतृत्व में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व दुष्यंत शर्मा एवं सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।

        इस अवसर पर उपस्थित सभी मेधावी विद्यार्थियों, उनके माता – पिता एवं उनके शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। जिन स्कूलों के कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तुलसी पटेल,प्रतिभा पटेल, विकास कुमार,डालेश्वरी, शालिनी पोर्ते,राजू दास,डिंपल,अभिजीत, कोमललता,अनंत देव,नव्या कुमारी,प्रशांत कुमार को प्रशस्ति पत्र, नगद राशि एवं मेडल से सम्मानित किया गया।

        निशा,दीपक,वीरेंद्र कुमार,अनीशा पटेल,ओमप्रकाश,नागेश्वर प्रसाद को सांत्वना के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर अतिथियों ने सभी बच्चों को नियमित स्कूल आने,अच्छे से पढ़ लिखकर मेधावी विद्यार्थी के रूप में पहचान बनाने को कहा गया। जिला अध्यक्ष मनोज चौबे एवं संघ के पदाधिकारीयों ने विद्यार्थी के पांच लक्षण को अमल करने के लिए प्रकाश डाला गया।इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल,रघुराज सिंह उइके,सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत,दशरथ सिंह कंवर, जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल, दिलीप पटेल, श्रवण यादव,दुर्गेश मरावी, हनुमान दास मानिकपुरी, द्वारिका यादव,नंदलाल पटेल,लतेल राम पटेल,तुंगन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजक छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष मनोज चौबे,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र नायक, जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा,जिला कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर सोनवानी,जिला सह सचिव ओमप्रकाश खाण्डे, जिला संगठन मंत्री सत्यप्रकाश खाण्डेकर,जिला सह सचिव महिला प्रकोष्ठ गंगा भार्गव,संतोष यादव सहसचिव, कलीराम खूंटे,कमलेश कश्यप सीएसी सरईपाली,उदय सिंह राजवाड़े सीएसी सिरली,कलीराम मरावी, नरेंद्र सहित छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे आभार प्रदर्शन लखन लाल बंजारे प्राचार्य द्वारा किया गया एवं मंच संचालन राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया ।।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article