Monday, February 10, 2025

          जिले के मार्कफेड विभाग में सहायक प्रोग्रामर (जॉबदार) अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति आमन्त्रित 7 अक्टूबर तक

          Must read

          एमसीबी/29 सितम्बर 2024/ जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) हेतु सहायक प्रोग्रामर (जॉबदर) के लिए 3 अगस्त 2024 से 02 सितम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। उक्त पद हेतु 105 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों का चयन समिति द्वारा सूक्ष्म जांच किया गया, इसमें कुल पात्र आवेदनों की संख्या 49 एवं अपात्र आवेदनों की संख्या 56 प्राप्त हुए हैं। उक्त आवेदनों की सूची का प्रकाशन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की वेबसाईट में अपलोड कराकर 07 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। अन्य माध्यम से दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article