Wednesday, September 11, 2024

        6 युवकों के बीच झड़प, पुलिस के हस्तक्षेप पर नहीं रुके तो पुलिस हिरासत में लेकर आयी थाने

        Must read

        चक्रधरनगर पुलिस ने की 170 BNSS के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर भेजा जेल

        रायगढ़। कल रात्रि करीब 08:30 बजे पेट्रोलिंग दौरान टीआई चक्रधरनगर प्रशांत राव को मुखबीर से बोईरदादर विजयपुर की ओर कुछ लड़के आपस में लड़ाई-झगड़ा करने की सूचना मिली, जिस पर तत्काल हमराह पुलिस स्टाफ के साथ बोईरदादर चौंक पहुंचे। जहां 6 लड़के एक-दूसरे से हिंसक झड़प कर रहे थे, पुलिस द्वारा समझाने के प्रयास के बावजूद वे शांत नहीं हुए स्थिति बिगड़ती इससे पहले पुलिस स्टाफ सभी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । झगड़ा विवाद करने वाले सभी 6 अनावेदकों पर थाना चक्रधरनगर में धारा 170 बीएनएसएस/126,135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर आज एसडीएम न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है । कार्रवाई में टीआई प्रशांत राव के साथ एएसआई उदय सिदार, कांसटेबल नंद कुमार पैंकरा, चंद्र कुमार बंजारे शामिल थे ।

        झगड़े में शामिल अनावेदकों के नाम और विवरण इस प्रकार हैं:-

        1. चंदन राय, उम्र 23 वर्ष,
        2. शिवा पाटनायक, उम्र 18 वर्ष,
        3. नंदू महंत, उम्र 21 वर्ष,
        4. रवि पटनायक, उम्र 22 वर्ष,
        5. विशाल गुप्ता, उम्र 20 वर्ष,
        6. पवन प्रजा, उम्र 30 वर्ष, सभी आईटीआई कॉलोनी, थाना चक्रधरनगर, जिला रायगढ़ ।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article