Friday, September 20, 2024

        शैक्षणिक सत्र में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

        Must read

        सभी व्याख्याता प्रभावी कार्ययोजना बनाकर छात्रों को कराएं अध्यापन : कलेक्टर

        गणित व भौतिकी विषय के कमजोर परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के व्याख्याताओं की ली गई समीक्षा बैठक

        परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु किए जाने वाले सुधार व अपनाए जाने वाले तरीको के संबंध में हुई विस्तृत चर्चा

        कोरबा 27 जुलाई 2024/ कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गत शैक्षणिक सत्र में बोर्ड परीक्षा में गणित एवं भौतिकी विषय के कमजोर परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के व्याख्याताओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी व्याख्याताओं को चालू शैक्षणिक सत्र में परीक्षा परिणाम में सुधार लाने हेतु प्रभावी कदम उठाने एवं विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए ।
        कलेक्टर ने बैठक में गत वर्ष 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में गणित एवं भौतिकी विषय के परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते हुए विद्यार्थियों के रिजल्ट पर गंभीरता से ध्यान देने एवं उनका आकलन करने के निर्देश दिए।
        उन्होंने व्याख्याताओं को अपनी क्षमता बढ़ाने, नवाचारी तकनीकों का उपयोग करते हुए स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने की बात कही। जिससे इस वर्ष 10वीं, 12वीं के बच्चों का गणित, भौतिकी विषयो में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आए। इस हेतु सभी व्याख्याताओ को प्रभावी कार्ययोजना बनाकर अध्यापन कराने के निर्देश दिए।
        कलेक्टर द्वारा पिछले सत्र में गणित व भौतिकी विषय के कमजोर परिणाम वाले विद्यालयों के व्याख्याताओ से कमजोर रिजल्ट आने के संबंध में जानकारी लेते हुए सम्बंधित व्याख्याताओं से चालू शिक्षा सत्र में बेहतर परिणाम लाने हेतु किए जाने वाले सुधार एवं अपनाए जाने वाले तरीको के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही ऐसे विद्यालयों जिनमें विद्यार्थियों की दर्ज संख्या अधिक तथा उत्तीर्ण होने वाले छात्रो की संख्या कम है। ऐसे व्याख्याताओं को योजना बनाकर छात्रों को तैयारी कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।

        बैठक में सभी व्याख्याताओं को सितंबर माह में होने वाले त्रैमासिक परीक्षा के सम्बंध में निर्देशित करते हुए रिजल्ट में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। जिले के सभी हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में एक साथ त्रैमासिक परीक्षा ली जाएगी। जिसका पाठ्यक्रम पूर्व में ही दिया जा चुका है। इस हेतु सभी व्याख्याता पाठ्यक्रम के अनुसार अध्यापन कराना सुनिश्चित करें।

        बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संबित मिश्रा, आयुक्त नगर निगम प्रतिष्ठा ममगाई, जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय एवं सहायक परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा कोरबा सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article