कृषकों के ई.केवाईसी तथा आधार सीडिंग शत्.प्रतिशत करने के दिये निर्देश
एमसीबी/ 24 जुलाई 2024/ कलेक्टर डी.राहुल वेंकट की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आज डीएलएमसी ( डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी) एवं कृषि विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के तीनों विकासखंड के कृषि विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी सहित एचडीएफसी फसल बीमा कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने खरीफ 2023-24 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित फसल बीमा योजनाएं जिले की समस्त आदिम जाति सहकारी समितियों में भंडारित बीज, खाद एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विशेष समीक्षा की गई तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है को अंकित करते हुए जिले के अत्यधिक किसानों को योजना से जोड़ने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए। 24 जुलाई 2024 तक जिले के 752 अऋणी कृषकों को फसल बीमा योजना से जोड़ा गया है एवं 31 जुलाई 2024 तक कम से कम 3000 अऋणी कृषकों को योजना से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जिले की समस्त सहकारी समितियों में भंडारित बीज एवं रासायनिक उर्वरक को कृषकों को वितरण करते हुए रासायनिक उर्वरकों की आने वाली मांग अनुरूप भंडारण कराते हुए समय पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषकों के ई.केवाईसी, जमीन के विवरण तथा आधार सीडिंग को पूर्ण करके, नवीन कृषक पंजीयन कर जिले के शत्.प्रतिशत किसानों को योजना का लाभ दिलाने तथा जिले में रागी, कोदो सहित अन्य मिलेट फसलों का प्रत्येक विकास खण्ड में यथाशीघ्र वितरण करने विशेष निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने तीनों विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीवार कृषकों शत्.प्रतिशत ई.केवाईसी तथा आधार सीडिंग करने के साथ ही उसका प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिये। कृषकों के ई.केवाईसी एवं आधार सीडिंग रहेंगे तो भविष्य में शासकीय योजनाओं लाभ कृषकों होगा। कृषि विभाग के उप संचालक लाल सिंह आर्मो एवं उनके सहायक विकास चौरसिया के द्वारा विभागीय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी को फसल बीमा एवं समितियां में भंडारित खाद बीज के समुचित वितरण हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही जिले के समस्त किसानों से विनम्र अपील की गई है कि जिले की वर्षा स्थिति को देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेते हुए समितियों में भंडारित बीज एवं खाद जो कि कृषकों अनुदान पर उपलब्ध कराई जाती है का समुचित लाभ प्राप्त करें। इस दौरान तीनों विकास खण्ड के वरिष्ठ कृषि अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।