Wednesday, April 30, 2025

        गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराएंःकलेक्टर

        Must read

          कलेक्टर ने ली निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक

          कोरबा 13 मार्च 2025/ कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण रूप से निश्चित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नए शिक्षण सत्र प्रारंभ होने से पूर्व खनिज न्यास मद से स्वीकृत नए स्कूल भवन का निर्माण अप्रैल 2025 के तक पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि नए सत्र नए विद्यालयों में प्रारंभ हों। इसके साथ ही विद्यालयों में अतिरिक्त भवन निर्माण मरम्मत आदि के कार्य भी निश्चित समय सीमा में पूर्ण करा दिए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि दिव्यांग विद्यालय भवन, स्कूल, आश्रम छात्रावास, आदि वंचित वर्गों के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों को ध्यान में गुणवत्ता को ध्यान रखकर प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि जिले में खनिज न्यास के निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के साथ ही हैंड ओवर करने की भी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की है।
          कलेक्टर श्री वसंत ने गृह निर्माण मण्डल को निर्देशित किया गया कि कन्वेंशन सेंटर को शीघ्र पूर्ण करके हैंड ओवर करें। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि पीजी कॉलेज,जिला चिकित्सालय,एनसीडीसी सहित ष्शहर से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों के निर्माण कार्यों को निश्चित समय सीमा में पूर्ण कर लिए जाए। उन्हांने ईई जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया कि व्यपवर्तन, जलाशय एवं नहर निर्माण के कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए नगरीय निकाय के क्षेत्रों में जनहित कार्य जैसे सामुदायिक भवन, स्ट्रीट लाइट, पार्क निर्माण आदि के निर्माण कार्य एसडीएम एवं नगरीय निकाय की टीम से चर्चा करके प्रस्तात प्रस्तुत करें। ईई आरइएस को निर्देश दिया गया है कि गांव में स्वीकृत नए स्कूल भवनों का निर्माण कार्य अप्रैल 2025 तक पूर्ण कर लिए जाएं और निर्माण कार्यों की प्रगति का भी निरीक्षण करें। बैठक में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, सहित ईआरईएस, पीडब्ल्यूडी, सेतु विभाग, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग व नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article