मनेन्द्रगढ़/ 2 जुलाई 2024/ विकासखंड मनेंद्रगढ़ की जनपद सभा कक्ष अमृत सदन में आज लखपती दीदी योजना पर अभिसरण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिनमें कृषि विभाग पशु विभाग मत्स्य विभाग उद्यानिकी विभाग एसबीएम और महिला बाल विकास विभाग के लोग शामिल थे।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लखपती दीदी योजना के तहत मिलने वाले लाभ और योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था। इस कार्यशाला में नागपुर घुटरा चैनपुर और केल्हारी संकुल के पीआरपी और चयनित केडर के दीदीयों ने प्रशिक्षण में भाग लिया था ।विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने योजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी और उपस्थित प्रतिभागियों को योजना का अधिकतम लाभ उठाने के तरीके समझाए। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास पर भी चर्चा की गई।कार्यशाला के माध्यम से यह उम्मीद की जा रही है कि लाभार्थी महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने परिवारों और समुदायों के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।