Sunday, February 16, 2025

          उपसंचालक महिला एवं बाल विकास ने वजन त्यौहार कार्यक्रम का किया अवलोकन

          Must read

          जांजगीर-चांपा, 24 सितम्बर 2024। मुक्तानंद खुटे उपसंचालक महिला एवं बाल विकास नवा रायपुर द्वारा जिला जांजगीर-चांपा अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना अकलतरा के आंगनबाड़ी केन्द्र क. 4 किरारी एवं आंगनबाड़ी केन्द्र क. 7 तिलई में वजन त्यौहार  अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित बच्चों का वजन एवं उंचाई मापन कराते हुये समक्ष में सत्यापन किया गया साथ ही एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत एक पौधा रोपण किया गया

          इस अवसर पर  मुक्तानंद खुटे ने कहा कि पोषण हेतु मौसमी फल, अधिकाधिक हरे-हरे सब्जी खाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही एनीमिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया इस अवसर पर राजेश्वरी पाटले, परियोजना अधिकारी अकलतरा,कोमल पटेल पर्यवेक्षक तथा ग्राम पंचायत किरारी एवं तिलई के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा बच्चों के माता पिता एवं अभिभावक गण उपस्थित रहें।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article