Wednesday, November 19, 2025

            धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान: ग्राम देवरी एवं सराइपाली में शिविर आयोजित

            Must read

              हितग्राहियों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ

              25 जून को ग्राम नवांगाव में होगा शिविर का आयोजन

              जांजगीर-चांपा 24 जून 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास को गति देना और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।

              धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत आज बलौदा विकासखंड के ग्राम देवरी, कण्डरा के लिए ग्राम पंचायत भवन देवरी में और अकलतरा विकासखंड के ग्राम सराइपाली के सामुदायिक भवन पहरीपारा सराइपाली में शिविर आयोजित हुआ। शिविर के दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं और मांग को प्राथमिकता से सुना गया तथा संबंधित विभागों द्वारा मौके पर ही समाधान किया गया।

              इसके साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ वन अधिकार पट्टा, पेंशन योजनाएं, आवास, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सेवाएं तथा कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

              25 जून को ग्राम नवांगाव में होगा शिविर का आयोजन

              धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 25 जून को बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम नवागांव सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article