Saturday, April 26, 2025

        पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या को लेकर डिजीटल मीडिया एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

        Must read

          कोरबा। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर प्रेस जगत में शोक की लहर दौड़ रही है ऐसे में पत्रकार आज एक साथ आवाज बुलंद करते हुए हत्यारों की फांसी की मांग कर रही है, डिजीटल मीडिया एसोसिएशन कोरबा के द्वारा भी मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को अविलंब फांसी दिए जाने, हाई कोर्ट न्यायाधीश के द्वारा घटना की जांच करवाई जाए, मृतक मुकेश चंद्राकर के परिवार को आर्थिक सहायता राशि, फील्ड में कार्य करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए जाए, पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करने की मांग को लेकर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन कोरबा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर अजीत बसंत को ज्ञापन सौंपा गया।

          इस दौरान  संरक्षक जगदीश भाई पटेल,अध्यक्ष जितेन्द्र डडसेना,सचिव चंद्र कुमार श्रीवास,उपाध्यक्ष अनिल राठौर, सहसचिव विकास तिवारी,कोषाध्यक्ष बाल कृष्ण राय सागर, पवन सिन्हा,अशोक कुमार अग्रवाल,बी एन यादव,संतोष गुप्ता, विवेक साहू,कुलदीप वैश्य, समीर गुप्ता, कमलेश तिवारी,सहित और भी पत्रकार उपस्थित रहे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article