Thursday, December 5, 2024

        कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

        Must read

        शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद-उल-फितर, डॉ अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती एवं रामनवमी मनाने की अपील

        जांजगीर-चांपा 10 अप्रैल 2024 / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के परंपरा अनुरूप शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद-उल-फितर, डॉ अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती एवं रामनवमी का शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई है।
        इस दौरान अपर कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता प्रभावशील है। सभी प्रकार के आयोजनों तथा रैली, जुलुस, डीजे के लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति अनिवार्य रूप से लिया जाए। शोभायात्रा निकालने के पूर्व रूट चार्ट तथा शामिल होने वालों की संभावित संख्या उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने त्यौहारों को मिल-जुल कर और सद्भाव के साथ मनाने का निर्णय लिया। बैठक जिला स्तरीय शांति समिति सदस्य एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article