Sunday, February 9, 2025

          संभागायुक्त महादेव कावरे ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण

          Must read

          अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी करने दिए निर्देश

          जांजगीर चांपा 7 सितंबर 2024। संभागायुक्त महादेव कावरे ने आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अकलतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति, पेयजल एवं मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।संभागायुक्त श्री कावरे ने विद्यालय में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस अवसर पर एसडीएम अकलतरा विक्रांत अंचल, जिला शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

          संभागायुक्त ने पेट्रोल पंप में साफ- सफाई व्यवस्था सही नहीं होने पर संचालक को  नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

          संभागायुक्त महादेव कावरे ने अकलतरा के महावीर सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पेट्रोल पंप में साफ सफाई व्यवस्था सही नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित अधिकारियों को पेट्रोल पम्प संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article