Saturday, September 14, 2024

        एकलव्य आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह में रिक्त सिटों की पूर्ती हेतु प्रवेश चयन परीक्षा 10 अगस्त को

        Must read


        एमसीबी/ 23 जुलाई 2024/ मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर के अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श संयुक्त आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह विकास खण्ड खड़गवां के लिए सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम हेतु 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं तथा 11वीं में रिक्त सीटों की पूर्ति प्रवेश चयन परीक्षा के माध्यम से की जानी है। परीक्षा के लिए आवेदन करते हेतु छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित जनजातिय, वर्ग समुदाय के छात्र एवं छात्राएं ही पात्र होंगे। कक्षावार सीटों की जानकारी इस प्रकार है। कक्षा 7 वीं के लिए बालक 01, कक्षा 8 वीं के लिए बालक 01, कक्षा 9 वीं के लिए बालिका 01, कक्षा 10 वीं के लिए बालक 05, बालिका 02 तथा कक्षा 11 वीं के लिए बालक 02 तथा बालिका 03 को मिलाकर कुल 15 सीट रिक्त है।
        नियम एवं शर्तें-रिक्त सीटों की संख्या आवश्यकतानुसार घटाई बढ़ाई जा सकती है। विद्यार्थी को पूर्ववर्ती कक्षाओं में 50 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त न हो। विद्यार्थी कक्षा 10 वीं सी.बी.एस.ई. बोर्ड पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण बालक एवं बालिका दोनों ही पात्र होंगे। कक्षा 11वीं में सीबीएसई बोर्ड पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण सिर्फ बालक, बालिका ही पात्र होंगे । कक्षा 11वीं में प्रवेश पिछली उत्तीर्ण कक्षा के प्राप्तांक के मेरिट सूची के आधार पर की जायेगी। रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु आरक्षण एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के नियमावली एवं प्रवेश नीति 2024-25 में निहित प्रावधान अनुसार होगा। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर 05 अगस्त 2024 तक एकलव्य आदर्श संयुक्त आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह विकास खण्ड खडगवां में आफलाईन जमा कर पावती प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु एकलव्य आदर्श संयुक्त आवासीय विद्यालय पोड़ीड़ीह खडगवां में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर या सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में नियमानुसार मिलने वाली सभी सुविधाओं की पात्रता प्रवेशित छात्र एवं छात्राओं को होगी। विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से की जायेगी। प्रवेश परीक्षा में 60 प्रतिशत व उससे अधिक प्राप्तांक प्राप्त करने वाले छात्रों का चयन मेरिट के वरियताक्रम के आधार पर किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा 10 अगस्त 2024 को 11ः00 बजे से 2ः00 बजे के मध्य परीक्षा केंद्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह में सम्पन्न कराई जायेगी। प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र पूर्व कक्षा के पाठ्यक्रम से वस्तुनिष्ठ एवं वर्णनात्मक प्रश्न 5 खण्डों में विभाजित होंगे। गणित 30 अंक, विज्ञान 30 अंक, अंग्रेजी 10 अंक, हिन्दी 10 अंक, सामाजिक विज्ञान 20 अंक कुल 100 अंक का होगा। प्रवेश पत्र परीक्षा से 1 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध करायी जायेगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर परिचय पत्र (आधार कार्ड) लाना अनिवार्य है। कक्षा 7वीं व 8 वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 01 अप्रैल 2024 की स्थिति में 11 वर्ष से 14 वर्ष के मध्य होना चाहिए। 9वीं व 10वी के लिए 12 वर्ष से 15 वर्ष के मध्य होना चाहिए तथा कक्षा 11 वीं के लिए अधिकतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article