Thursday, December 5, 2024

        व्यय प्रेक्षक पवन कुमार ने सी-विजिल एवं कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

        Must read

        व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी कक्ष का किया अवलोकन

        जांजगीर चांपा 12 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर चांपा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक पवन कुमार ने आज सी-विजिल, कन्ट्रोल रूम एवं एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की त्वरित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य शिकायतों का निराकरण त्वरित किया जाये। उन्होंने कन्ट्रोल रूम के फोन नंबर के माध्यम से आने वाली जनसामान्य की शिकायतों को सुनकर निराकरण किये जाने के निर्देश दिए।

        व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी कक्ष में इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई का निरीक्षण किया। उन्होनें कहा कि अभ्यर्थियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई व्यय सीमा का आंकलन करने के लिए मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कार्य भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने मॉनिटरिंग टीम द्वारा तैयारी की गई राजनितिक दलों के संबंध में प्रकाशित प्रिंट मीडिया के समाचार पत्रों की कतरन का अवलोकन किया। साथ ही सोशल मीडिया के कार्याे का भी अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एमसीएमसी में किए जा रहे कार्याे की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मडावी सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article