मनेन्द्रगढ़ 21/अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-04 कोरबा के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-02 मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा सामान्य ऑर्ब्जवर श्री कैलाश सुखदेव पागरे भारतीय प्रशासनीक सेवा को नियुक्त किया गया है। इनका स्थानीय पता रूम नम्बर 06 पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस मनेंद्रगढ़ नियत किया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9867069142 है तथा इनका ईमेल आईडी pagare.kailash.ac@gmail.com है।
आयोग द्वारा जिले के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त

Must read
More articles
- Advertisement -