Thursday, March 20, 2025

            जिले के शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ

            Must read

            एमसीबी/12 अगस्त 2024।भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विकसित “भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र“ की थीम पर दिनांक 12 अगस्त 2024 को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार से एमसीबी जिले के जनपद पंचायत कार्यालय, मनेन्द्रगढ़ व समाज कल्याण विभाग व सभी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियो व सरकारी कर्मियों को आजीवन शराब सेवन नहीं करने और किसी गतिविधि में संलिप्तता नहीं होने की शपथ दिलाई गई।

            अगर संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई के भागीदार बनूंगा। कर्मियों से नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाने के साथ शपथ पत्र भी भरवाया गया। कई कार्यालयों में ऑनलाइन वेबपोर्टल द्वारा शपथ पत्र भरवा कर पोर्टल से ऑनलाइन प्रणाम पत्र डॉउनलोड करने के निर्देश दिये गए। इस अभियान में सभी शासकीय अधिकारियो व कर्मचारियों नें नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बढ-चढ़ कर अपना योगदान दिया।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article