एमसीबी/07 जून 2024/ कोटडोल के समिति प्रबंधक द्वारा पुलिस को दिए गये शिकायत में बताया है कि राकेश बर्मन व उसके साथियों द्वारा उन्हें छः माह से पैसा के लिये प्रताड़ित कर रहे है। झूठा केश में फसाने का धमकी दे रहे। कृषक ऋण बैंक से प्राप्त करते है। समिति से नगद ऋण प्रदाय नहीं किया जाता है। उन्हें झूठा बदनाम किया जा रहा है। पुलिस को दिए शिकायत में कहा गया है कि राकेश बर्मन पिता दलवीर बर्मन निवासी भगवानपुर ने माह दिसम्बर में 200000.00 (दो लाख रूपये) का मांग किया, जिसका प्रार्थी मोबाईल में रिकॉर्ड कर लिया है। सभी जगह वीडियो वायरल हुआ है। फिर 26 फरवरी 2024 को समिति कार्यालय में आया। सूचना अधिकार फुड विभाग से निकाला था। सभी दस्तावेज दिखाया और बोला पांडेय अब तुमको जेल भिजवा दूंगा। नहीं तो दो लाख रूपये दे दो। सभी कृषकों से झूठा रिपोर्ट कलेक्टर साहब और पुलिस अधीक्षक साहब से करा दूंगा। मैं नेता हूँ। प्रार्थी ने बर्मन का समिति में फोटो खीच लिया। प्रार्थी को राकेश बर्मन ने छः माह से पैसा के लिये परेशान करता आ रहा है। अपने सहयोगी को पैसा के लिये भेजता रहता है। सहयोगी लोगों का नाम जितेन्द्र सिंह गोड़ निवासी बेनीपुरा, दीपक भूर्तिया निवासी ढाबतुमाड़ी, ललीत यादव निवासी मसर्रा ये सब लोग पैसा का मांग करते है। जिन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
कोटाडोल समिति प्रबंधक से किया जा रहा अवैध वसूली
Must read
More articles
- Advertisement -