Saturday, October 12, 2024

        लाखो रुपए का धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर पुलिस को मिली सफलता

        Must read

        प्रकरण के आरोपिया संक्रांति प्रधान निवासी धूरकोट हॉल मुकाम वार्ड नंबर 17 जांजगीर थाना जांजगीर को गिरफ्तार कर पूर्व में भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर

        जांजगीर -चांपा। दिनांक 04/07/24 को प्राथीया निवासी जांजगीर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थीया एवं अन्य महिलाओं को अरोपिया संक्रांति प्रधान व उसके साथी के द्वारा लोन दिलाकर लोन के रकम को स्वयं अपने उपयोग कर जमा न कर धोखाधड़ी किया है की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना किया गया।

        प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपिया संक्रांति प्रधान को गिरफ्तार कर दिनांक 05.07.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। तथा अन्य आरोपी प्रकाश मधुकर तिहारे निवासी कुडवा थाना रामनगर जिला गोंदिया महाराष्ट्र हाल मुकाम शंकर नगर चांपा थाना चांपा जो घटना घटित कर फरार था जिसकी पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही थी। जिसको मुखबिर सूचना से पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी के साथ मिलकर लोन के नाम पर धोखाधड़ी करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 06.07.24 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं।

        उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल, आर ईश्वरी राठौर एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article