कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पिछले दिनों कोरबा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा (IAS) का तबादला कलेक्टर बीजापुर कर दिया गया है। उनके रिक्त स्थान पर किसी की पदस्थापना शासन ने नहीं की है। इधर व्यवस्था के तहत कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला CEO के अवकाश में जाने के फलस्वरूप एक आदेश जारी कर 4 से 11 अगस्त 2024 तक के लिए जिला पंचायत में पदस्थ उप संचालक सुश्री जूली तिर्की को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रशासनिक प्रभार अस्थायी तौर पर सौंपा है। वे अपना वर्तमान दायित्व भी निभाती रहेंगी।
जिला पंचायत CEO का प्रभार जूली को
- Advertisement -