Sunday, February 16, 2025

          त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में ली गई शांति समिती की बैठक

          Must read

          एमसीबी से यीशै दास

          एमसीबी। जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली में दिनांक 5/9/24 को गणेश चतुर्थी तथा आगामी समय पर इद उल त्यौहार के संबंध में शांति समिती की बैठक आहूत की गई ।इस दौरान एडीशनल एसपी अशोक वाडेगावकर, एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो,थाना प्रभारी उप निरीक्षक सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी, एसडीएम मनेंद्रगढ़ सहित‌ तहसीलदार उक्त बैठक में उपस्थित रहे।

          तथा उक्त बैठक में आये हुए विभिन्न पड़ालो के आयोजक, डीजे संचालक, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।जिन्हें क्रमवार पृथक- पृथक अधिकारियों द्वारा त्यौहारो को शांति पुर्वक मनाने ,तेज ध्वनि से डीजे न बजाने , इत्यादि अन्य की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई जिस दौरान काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article