Wednesday, March 26, 2025

            Korba Breaking: SECL कुसमुंडा खदान के जल सैलाब में बहे अधिकारी की शव बरामद..रातभर चला रैस्क्यू…

            Must read

            कोरबा,28 जुलाई 2024एसईसीएल कुसमुंडा मेगाप्रोजेक्ट में शनिवार की शाम 4.30 बजे भारी वर्षा होने के कारण खदान में कार्यरत 6 लोग पानी के बहाव में फस गए। इनमें से 5 लोग सुरक्षित रूप से निकलने में सफल रहे लेकिन जितेंद्र नागरकर का पैर फिसलने के कारण पानी के बहाव में बह गए।

            कुसमुंडा प्रबंधन ने तुरंत एक्शन लेते हुए बचाव कार्य शुरू किया एवं एसडीआरएफ़ की टीम की सहायता से नागरकर को निकालने का प्रयास करते रहे । आखिरकार रात भर चले रैस्क्यू के बाद माइनिंग अफसर के शव को निकाला गया है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article