बिलासपुर । पुलिस महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 20.07.2024 को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना मिला की ग्राम लारीपारा का रहने वाला समीर मेरसा पिता पुन्नू लाल मेरसा उम्र 14 साल जो कक्षा 9 वी में पढ़ता है जो स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक खरगहाना से छुट्टी होने के बाद करीबन 11:30 बजे घर नहीं लौटा की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनु. अधिकारी(पुलिस) नुपूर उपाध्याय द्वारा मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर थाना प्रभारी कोटा उमेश कुमार साहू को तत्काल मौके पर थाना स्टाफ के साथ पहुचकर गुम बालक का पतासाजी करने निर्देश दिए, जिसे अमल करते हेतु थाना कोटा स्टाफ ग्राम लारीपारा पहुंच कर गुम बालक के पिता पुन्नूलाल मेरसा एवं अन्य ग्रामीणों के साथ ग्राम लारीपारा और खरगहना के बीच जंगल में अलग – अलग टीम तैयार कर जंगल अंदर घुस कर पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश दौरान गुम बालक समीर मेरसा महाराज प्लाट के पास मिला जिसे पूछ ताछ करने पर बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद फ्रेश होने खरगहना नाला गया हुआ था उस दौरान पागल बैल द्वारा दौड़ाने से भागते भागते रास्ता भटक गया। जो बालक को उसके पिता
पुन्नूलाल को सही सलामत सुपुर्द किया गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, प्रा.आ. दिनेश सिंह आर.भोप सिंह साहू, संजय कश्यप का सराहनीय योगदान रहा है।