Saturday, November 2, 2024

      नेता प्रतिपक्ष व सांसद 18 से 20 जुलाई तक रहेंगे प्रवास पर

      Must read

      कोरबा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात व विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

      कोरबा।छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत 18 से 20 जुलाई तक एमसीबी व कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे।
      जारी कार्यक्रम के अनुसार डॉ. महंत 18 जुलाई को सुबह 10 बजे रायपुर स्थित आवास से कोरिया जिले के बैकुंठपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे बैकुंठपुर के सर्किट हाऊस में कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात करेंगे। दोपहर 3 बजे बैकुंठपुर से ग्राम छिन्दिया में अनिल जायसवाल के निवास में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 4 बजे ग्राम छिन्दिया से कोरबा के लिए रवाना होंगे। 19 जुलाई को सुबह 10.30 बजे कोरबा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे कोरबा से तुर्रीधाम जिला सक्ती के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे तुर्रीधाम मंदिर में दर्शन के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर 3 बजे तुर्रीधाम से अड़भार के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3.30 बजे अड़भार में मां अष्टभुजी देवी मंदिर में दर्शन के बाद कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात करेंगे। शाम 5 बजे अड़भार से रायपुर के लिए रवाना होंगे।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article