Friday, September 20, 2024

        ब्रांज मेडल जीतने पर भारतीय हॉकी टीम को नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने दी बधाई

        Must read

        रायपुर,कोरबा।छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत ने पेरिस ओलंपिक खेलों में ब्रांज मेडल जीतने पर इंडियन हाकी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी है। डॉ. महंत ने कहा कि आज गुरुवार को स्पेन के विरुद्ध भारतीय हॉकी टीम ने पूरे उत्साह से शानदार मैच का प्रदर्शन किया, सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है और भारत की टीम ने शानदार मैच का प्रदर्शन दिखाते हुए देश की उम्मीदों व प्रतिष्ठा को विश्व पटल में बनाये रखने में सफल हुआ है, पेरिस ओलंपिक में खेले गए अपने सभी मैचों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। डॉ. महंत ने इसके लिए टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह सहित सभी भारतीय खिलाड़ियों को भी बधाई दी है !

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article