प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में प्रकाशन एवं मुद्रण के लिए दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश
जांजगीर-चांपा 14 मार्च 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के तहत आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की बैठक ली। बैठक में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों अथवा राजनैतिक दलों द्वारा कराए जाने वाले पॉम्पलेट, पोस्टर या अन्य प्रचार सामग्री के मुद्रण और प्रकाशन संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कलेक्टर ने प्रिंटर्स से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आधार पर ही प्रचार-प्रसार की सामग्री का प्रिंटिंग करें। उन्होंने प्रिंटर्स से कहा कि पोस्टर, पॉम्पलेट या अन्य प्रचार सामग्री अभ्यर्थी या राजनैतिक दलों से किसी अधिकृत व्यक्ति का मुद्रक का नाम, प्रकाशक का नाम, मात्रा की संख्या के संबंध में जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को देने कहा। उन्होंने प्रिंटर्स को प्रिंटिंग किए गए प्रचार सामग्री का पूरी रिकार्ड सुनिश्चित करने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, संयुक्त कलेक्टर आराध्या राहुल कुमार, प्रिंटिंग प्रेस संचालक प्रमेन्द्र अग्रवाल, सतीश कुमार सराफ, विनोद कुमार, संदीप अग्रवाल, सतीश शर्मा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।