Friday, January 24, 2025

        मास्टर ट्रेनर्स निर्वाचन के लिए महत्वपूर्ण कड़ी, मतदान अधिकारी-कर्मचारियों को अच्छे से दे ट्रेनिंग – कलेक्टर अग्रवाल

        Must read

        प्रशिक्षण उपरांत निर्वाचन प्रक्रियाओं के बारे में कर्मचारियों का होगा टेस्ट

        कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यशाला में दिए निर्देश

        गरियाबंद 20 मार्च 2024/ जिले में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक अग्रवाल आज लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर की प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल हुए। उन्होंने प्रशिक्षण में कहा कि मास्टर ट्रेनर्स निर्वाचन के लिए महत्वपूर्ण कड़ी हैं। मास्टर ट्रेनर्स मतदान अधिकारी – कर्मचारियों को अच्छे से ट्रेनिंग देना सुनिश्चित करें, जिससे निर्वाचन की सभी प्रक्रियाएं आसानी और चरणबद्ध तरीके से संपादित हो।

        कलेक्टर  अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचन प्रशिक्षण उपरांत कर्मचारियों का निर्वाचन प्रक्रियाओं से संबंधित टेस्ट भी आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण में हर पहलू को बारीकी से समझे। आप जितना कुशल प्रशिक्षित रहेंगे निर्वाचन प्रक्रिया उतना ही सरल होगा। आपके कुशल दक्षता से निर्वाचन अधिकारियों को सहयोग होगा। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर को मतदाता सूची के चिन्हित प्रति, डाक मतपत्र, ईडीसी, मतपत्र लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी, ईवीएम, वीवीपैट मतदान की प्रक्रिया एवं चुनौतियां आदि के बारे में विस्तृत में बताया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर  अरविंद पांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गोलछा सहित जिले के 40 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स मौजदू रहे।

        प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी मास्टर ट्रेनरों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया। सभी मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी  को वोटिंग की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर पूरे मनोयोग एवं बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त करें। यदि किसी प्रकार का कंफ्यूजन है तो बिना किसी संकोच के उसे दूर कर लें। उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर हैंड बुक का कम से कम 2 से 3 बार भली-भांति अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी की भूमिका चुनाव में सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन अधिकारियों को अच्छे से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा एवं वोटिंग की सभी बारीकियां बताई जाएंगी।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article